धान बिजाई को मिलेगी पूरी बिजली, आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने किसानों को दिलाया भरोसा

By: May 15th, 2022 12:05 am

चंडीगढ़, 14 मई(ब्यूरो)
आम आदमी पार्टी पंजाब ने राज्य में बिजली समस्या के लिए पिछली कांग्रेस और अकाली.भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि रिवायती पार्टियों ने अपने निजी फायदों के लिए पंजाब के बिजली पैदा करने वाले साधनों का इस्तेमाल किया और थर्मल पावर प्लांट की हालत बद से बदतर कर दी। यही कारण है कि आज पंजाब में बिजली की समस्या उत्पन्न हुई है।

इस मौके पर उनके साथ पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग और शशि वीर शर्मा भी मौजूद थे। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कंग ने कहा कि पिछले 108 सालों में इस साल गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिस कारण इस साल अप्रैल और मई महीने में 40 से 45 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है, जो कि औसतन 10900 मेगावाट है। जबकि पिछले साल इन दोनों महीनों में बिजली की खपत 6500 मेगावाट की थी। कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और ऊर्जा मंत्री पंजाब में बिजली की मांग पूरी करने लिए दिन रात काम कर रहे हैं और लगातार योजनाएं बना रहे हैं। पंजाब में आने वाले समय में बिजली की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि धान की बिजाई के सीजन में बिजली की खपत हर साल बढ़ जाती है, लेकिन मैं (मलविंदर कंग) आवश्स्त करना चाहता हूं कि किसानों को धान की फसल के लिए बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री इस पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर है और वह खुद नजर बनाए हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App