अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच बने पाकिस्तान के उमर गुल, एक साल का होगा कांट्रैक्ट

By: May 26th, 2022 4:47 pm

काबुल। पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को अफगानिस्तान का गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। उनका शुरुआती अनुबंध एक साल का है। वह जून में जि़म्बाब्वे दौरे पर पहली बार टीम के साथ होंगे। चार से 14 जून के बीच होने वाले इस दौरे में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेले जाएंगे।

इससे पहले गुल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज़ी कोच थे। उन्हें अफग़़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यूएई में अप्रैल में होने वाले अभ्यास कैंप के लिए गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया था। अब उनकी इस जि़म्मेदारी को स्थायी रूप दे दिया गया है। एसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अभ्यास कैंप में गुल ने प्रभावी कार्य किए और हमें अभी गेंदबाज़ी कोच की ज़रुरत भी है।

इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम स्थायी कॉन्ट्रैक्ट देकर उन्हें गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करेंगे। 47 टेस्ट (163 विकेट), 130 वनडे (179 विकेट) और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (85 विकेट) खेलने वाले 39 वर्षीय गुल ने अक्तूबर 2020 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App