100 टेस्ट खेलो, रिकार्ड बुक में दर्ज हो जाएगा नाम

By: May 28th, 2022 12:02 am

वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को दी सलाह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि अगर ऋषभ पंत अपने नाम को हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज करना चाहते हैं, तो उन्हें देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का प्रयास करना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर सहवाग उन 11 भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं और 8500 से अधिक रन बनाए हैं। पंत भारत के इकलौते विकेटकीपर हैं, जिन्होंने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाए हैं। सहवाग ने कहा, अगर पंत 100 से अधिक टेस्ट खेलते हैं, तो उनका नाम इतिहास की किताबों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। यह उपलब्धि सिर्फ 11 भारतीय क्रिकेटरों ने हासिल की है और उन 11 नामों को हर कोई याद कर सकता है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि टी-20 और वनडे में जीते गए मैचों का तुरंत प्रभाव होता है, लेकिन लंबे समय में लोगों को केवल वही याद आता है, जो आपने सफेद जर्सी (टेस्ट) में किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App