मांगें मनवाने पर अड़े प्राध्यापक

By: May 29th, 2022 12:45 am

दौलतपुर चौक में प्रोफसरों ने दिया सांकेतिक धरना, जल्द मांगा हल

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के प्राध्यापकों ने कालेज गेट के आगे एचजीसीटीए के बैनर तले लगातार छठे दिन शनिवार को सांकेतिक धरना दिया और मांग की कि सरकार उनकी मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करे,अन्यथा वो अपने आंदोलन को ओर तेज करेंगे। गौर रहे कि इससे पहले कॉलेज प्राध्यापक स्नातक द्वितीय वर्ष की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने से इनकार कर अपना विरोध जता चुके हैं।

प्राध्यापक प्रो सतिन्दर शर्मा ने बताया कि सरकार से उनकी मांग है कि 07 वें यूजीसी पे स्केल, एमफिल एवं पीएचडी डिग्री धारकों को दोबारा से इन्क्रीमेंट शुरू करना,अनुबंध अवधि के सर्विस में लाभ देना,प्राचार्य की डीपीसी शीघ्र करवाना इत्यादि मांगे शामिल हैं।उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे न मांगी गई तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा।इस अवसर पर प्रो चंदन भारद्वाज, प्रो रेखा गुप्ता,प्रो कृष्णा,प्रो अनय,प्रो मनोज कहोल,प्रो नितिन,प्रो प्रियंका,प्रो अनुराधा,प्रो गौरव राणा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App