41.28 प्रतिशत उछलकर 9,114 करोड़ पहुंचा एसबीआई का चौथी तिमाही का लाभ

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को जारी वित्तीय परिणाम में 31 मार्च 2022 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 41.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,114 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ 55.19 प्रतिशत बढ़कर 31,676 करोड़ रुपए रहा।
एसबीआई का शेयरपूंजी पर प्रतिफल (आरओई) वित्त वर्ष 2021-22 में 13.92 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले से 3.98 प्रतिशत ऊंचा है। चौथी तिमाही में बैंक की घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 0.29 प्रतिशत बढ़कर 3.40 प्रतिशत रही। इस दौरान एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में 15.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।