Sirmaur News: रेस्क्यू टीम ने चूड़धार के जंगलों से ढूंढ निकाले बड़ू साहिब अकादमी के 19 छात्र

By: May 23rd, 2022 11:54 am

नौहराधार। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के घने जंगलों में  बडू साहिब एकेडमी के 33 छात्र निकले थे। मगर चूड़धार के तीसरी नामक स्थान पर 19 छात्र रास्ता भटक गए। 14 छात्र अध्यापक के साथ ही थे । रविवार को  19 छात्र आगे मस्ती में निकल गए ।

जब अध्यापक को पता चला कि 19 छात्र गायब हैं तो इन्होंने पुलिस व  चूड़ेश्वर समिति को अवगत कराया। फिर चूड़धार से रेस्क्यू टीम लापता छात्रों को ढूंढने निकली। रेस्क्यू टीम ने 19 छात्रों को शिवलिंग के पास पाया। गनीमत यह रही कि रात को काफी तूफान व बर्फबारी के बीच यह छात्र सही सलामत मिले। गौरतलब है कि प्रसाशन ने एडवाइजरी जारी कर दी है कि कोई भी यात्री रात्रि के समय यात्रा न करे। फिर भी श्रदालु जाने से नही रुक रहे हंै।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App