सोलन में मनाया श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन

By: May 15th, 2022 12:55 am

निजी संवाददाता-सोलन
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। सोलन में भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य एवं जन कल्याण मंत्री राजीव सहजल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गुरू पूजा से की गई। इसके बाद भजन गायक अतुल गुरु ने एक के बाद एक भजनों का ऐसा समा बांधा की सभी भक्तजन झूमने पर मजबूर हो गए। राजीव सहजल ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाल गंगा धर तिलक ने कहा था की आजादी सबका जन्मसिद्ध अधिकार है और आज श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि ख़ुशी सबका जन्मसिद्ध अधिकार है।

यह ख़ुशी या आनंद कैसे हमें मिलेगा यह रास्ता श्रीश्री रविशंकर ने हमें दिखाया है। आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि जिला में श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिवस सोलन के अलावा परवाणू, नलागढ़, बद्दी व सबाथू आदि में भी धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि श्री श्री ने सभी अनुयाइयों से उनके मन में किसी भी व्यक्ति के प्रति घृणा को उन्हें जन्मदिवस के उपहार में देने को कहा। कार्यक्रम के अंत में लंगर का भी आयोजन किया गया। सोलन में इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक संजय जोशी, अलका सूद, स्वदेश धीमान, वीणा धीमान, अरूंधति अरोड़ा, नर्वदा सूद, राजन सूद, पुनीत कपूर, पारूल, ज्योत्सना, प्रदीप सूरी, रीटा आनंद, नीरजा शर्मा व सिम्मी भसीन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App