छात्रों ने निहारी पराशर झील

By: May 15th, 2022 12:55 am

निजी संवाददाता- भोटा
राज राजेश्वरी कालेज ऑफ एजुकेशन भोटा के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से प्रशिक्षु अध्यापक वापस पहुंच गए हैं। इस तीन दिन के भ्रमण में प्रशिक्षु अध्यापकों ने ऋषि पराशर मंदिर और झील, मंडी, श्री मणिकरण गुरूद्वारा साहिब, कुल्लू, कोकसर, लाहौल स्पीति, अटल टनल, रोहतांग व कैंपिंग एडवैंचर, क्वाथ मनाली, माता हिडिंबा मंदिर मनाली, मां वैष्णो मंदिर कुल्लू व मां हणोगी मंदिर मंडी का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में प्रशिक्षु अध्यापकों ने इन स्थानों में जाकर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक जानकारी एकत्रित की।

इसमें अटल टनल वैस्ट इन्फ्रास्ट्रकचर अवार्ड की जानकारी, विभिन्न मंदिरों की ऐतिहासिक जानकारी लाईफ सरवाईवल स्किलस शामिल रहा। यह तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कालेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान देकर भेजा गया था। प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने प्रशिक्षु वर्ग को संबोधित करते हुए इस शैक्षणिक भ्रमण से सफल लौटने पर प्रशिक्षु अध्यापकों व समन्वयक गुलशन ठाकुर को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App