काजा स्कूल में अचानक आया भूकंप

एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल से छात्र किए जागरूक, घाटी में मददगार होगा प्रशिक्षण
कार्यालय संवाददाता-काजा
काजा में शनिवार सुबह 12 बजे अचानक भूंकप आया।इसके कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा का एक भवन और पुलिस स्टेशन काजा में एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा एक पुल भी टूट गया जिस कारण यातयात बाधित रहा। ये सब एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल के दौरान हुआ। अचानक जब 12 बजे एडीसी परिसर में सायरन बजा तो एडीसी अभिषेक वर्मा ने एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को सूचना दी कि भूकंप के कारण पुलिस स्टेशन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा और एक पुल टूटने की सूचना मिली है। इसके बाद सभी विभागों ने अपने अपने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गए।
इसके साथ ही जहां पर भवन क्षति ग्रस्त हुए थे वहां के लिए पुलिस की क्यूआरटी टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेज दी। एडीसी परिसर में मेडिकल यूनिटए राजस्व विभाग की यूनिट स्थापित की गई थी। काजा स्कूल में कुल 8 बच्चें घायल हुए थे। इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई थी जकि पांच को मामूली चोटे आई थी। इसके अलावा काजा पुलिस स्टेशन में पांच कर्मचारी घायल हुए थे जिनमेंं एक को गंभीर चोटें थी जबकि अन्य चार को मामूली चोटें आई। सभी घायलों को उपचार यूनिट में किया। इसके बाद एनडीआरएफ 14वीं नूरपूर स्थित की ओर से आपदा में किस तरह से रेस्क्यू कार्य किए जा सकते हैं। इसके बारे में लोगों को प्रशिक्षण दिया। वहीं रेस्क्यू में इस्तेमाल होने वाली तकनीक और मशीनरी के बारे में विस्तृत से बताया। मॉक ड्रिल को संबोधित करते हुए कि एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि जैसे यहां पर भूकंप आया था तो और किस तरह रेस्क्यू किया गया। ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण घाटी में काफी मददगार साबित होंगे।