घाटी में आतंक पर प्रहार; अनंतनाग में दो दहशतगर्द ढेर, हथियार भी जब्त
बारामूला में आतंकवादी का साथी धरा
एजेंसियां — श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शितिपोरा बिजबेहरा में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई, जिसे एक खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कह कि जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की इस पर सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के हाथों लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए थे। उधर, बारामूला जिला में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने नियमित जांच के दौरान करीरी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए काम करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकवादी का नाम मोहम्मद सलीम खान है, जो शराकवारा करीरी निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी के पास से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और पांच गोलियां बरामद की है।
कुपवाड़ा में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिला में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से सात किलोग्राम हेरोइन और दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए गए हैं। कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने केंद्र शासित प्रदेश में नशीले पदार्थों और आईईडी की बरामदगी को एक बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 7 राजस्थान राइफल (आरआर) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात कुपवाड़ा के साधना टॉप में नियमित जांच के दौरान एक वाहन से नशीला पदार्थ और आईईडी बरामद किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App