तूड़ी के दाम में लगी आग…सड़कों पर पशु छोडऩे को मजबूर लोग

By: May 28th, 2022 12:20 am

जिला ऊना में पशुचारें के लगातार बढ़ रहे दामों से परेशान ग्रामीण, 1300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही तूड़ी

नगर संवाददाता- ऊना
जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे तूड़ी के दामों ने पशुपालकों की चिंताए बढ़ा दी है। महंगी तूड़ी खरीदने के चलते पशुपालक अपना खर्चा तक नहीं निकाल पा रहे है। ऐसे में मजबूरन कई पशुपालक सड़कों पर पशुओं को छोड़ रहे हैं। पशुपालकों की माने तो उनका कहना है कि अगर हालात यहीं रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पशुपालक पशुओं को रखना छोड़ देंगे। मौजूदा समय में तूड़ी के दाम 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। तूड़ी पंजाब के बार्डर एरिया से आ रही रही है। हिमाचल प्रदेश में इस बार समय पर बारिश न होने के चलते तूड़ी का उत्पादन बढिय़ां नहीं हो पाया है।

अधिकतर पशुपालक पंजाब की तूड़ी पर आश्रित हो गए है। ऐसे में पंजाब के व्यापारी जिला ऊना के पशुपालकों को महंगे दामों पर तूड़ी बेचकर खूब चांदी कूट रहे है, लेकिन पशुपालक खर्चा निकालने में भी असमर्थ हो रहे है। यहीं नहीं पशुओं को तूड़ी के साथ-साथ हरे चारे, खल, फीड आदि का भी प्रबंध करना होता है। ऐसे में एक पशु की रोजाना 15 किलोग्राम तूड़ी सहित खल व फीड 8 किलोग्राम खुराक है। ऐसे में पशुपालक का कुल साढ़े तीन सौ के करीब खर्च आ रहा है, लेकिन इतना दूध प्राप्त नहीं हो रहा है।

बैठक में ये रहे मौजूद
कुलदीप सिंह, बलबीर, जगरुप सिंह, विजय कुमार, अवतार सिंह, बलविंद्र सिंह, बजजीत कोर, गोल्डी, सुखदेव सिंह, परमजीत, सहदेव सिंह, सोहन सिंह, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरदियाल सिंह, मदन लाल, हरदियाल सिंह, मदन लाल, सोमा देवी, अजैब सिंह, गुरबख्श सिंह, महिंद्र कौर, मनजिंद्र कौर, कुलवंत कौर, मंदीप कौर, हरबंस सिंह, ज्योति, चरण कौर, सुरजीत सिंह, महिंद्र सिंह, सोहन सिंह, परमजीत सिंह आदि शामिल थे।

पशुपालकों ने उठाई सबसिडी पर तूड़ी उपलब्ध करवाने की मांग
शुक्रवार को पशुपालकों ने भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष चंचल सिंह की अध्यक्षता में देहलां में बैठक की। जिसमें पशुपालकों को सबसिडी पर तूड़ी उपलबध करवाने की मांग को उठाया गया। पशुपालकों ने कहा कि सरकार पशुपालकों को तूड़ी उपलब्ध करवाएं, ताकि वह पशुओं को बांधने का काम निरंतर चला पाए, अन्यथा पशुपालकों के हाथ खड़े हो चुके हैं।
पहली सरकारें भी सबसिडी पर दे चुकी है तूड़ी
भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष चंचल सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में तूड़ी के दाम आसमान छू रहे है। पशुपालकों के लिए तूड़ी खरीदना बस की बात नहीं रह गई है। इससे पहले जब कभी तूड़ी कम होती थी तो सरकारें पशुपालकों को सबसिड़ी पर तूड़ी उपलब्ध करवाती रही है। प्रदेश सरकार भी किसानों को सबसिडी पर तूड़ी उपलब्ध करवाएं, ताकि पशुपालक अपना जीवन यापन करता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App