नुसरत भरुचा की फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दा दारी रिलीज

By: May 13th, 2022 4:06 pm

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दादारी रिलीज हो गया है। जावेद अली और ध्वनि भानुशाली की आवाज़ में फिल्म जनहित में जारी का पहला गाना पर्दादारी रिलीज हो गया है। हिट्ज़ म्यूज़िक पर रिलीज़ हुए इस गाने में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह नजऱ आएं।

प्रीनी सिद्धांत माधव द्वारा रचित, समीर अंजान के बोलों के साथ, यह गीत प्यार में पडऩे और इसे दुनिया के सामने घोषित करने की बात करता है। जय बसंतू द्वारा निर्देशित यह गाना और इसके बोल एकजुटता की फीलिंग को परिभाषित करते हैं। जावेद अली ने कहा कि रोमांटिक सॉन्ग्स का जब नशा चढ़ता है, वो बहुत देर तक रहता है दिल और दिमाग में।

लव सॉन्ग एक बहुत ही खुबसूरत जरिया है कि कोई एक दूसरे के बारे में क्या महसूस करता है। पर्दा दारी के साथ हमने एकजुटता के सार को छूने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उसी तरह का प्यार और सराहना देंगे जो उन्होंने हमेशा मुझे दिया है।