लगातार पांचवें दिन गिरा शेयर बाजार

मुंबई। वैश्विक बाजार में लौटी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, बैंकिंग, धातु और पावर समेत 10 समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.69 अंक की गिरावट लेकर 52793.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.85 अंक फिसलकर 15782.15 अंक पर आ गया।

हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी रही, जिसने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान मिडकैप 0.79 प्रतिशत मजबूत होकर 21,815.66 अंक और स्मॉलकैप 1.28 प्रतिशत उछलकर 25,315.75 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3472 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1169 में बिकवाली जबकि 2166 में लिवाली हुई वहीं 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के 10 समूहों में गिरावट जबकि अन्य नौ में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.07, वित्त 0.93, दूरसंचार 2.28, यूटिलिटीज 2.36, बैंकिंग 1.29, धातु 2.46 और पावर समूह के शेयर 2.20 प्रतिशत टूट गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.38, जर्मनी का डैक्स 1.06, जापान का निक्केई 2.64, हांगकांग का हैंगसैंग 2.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 प्रतिशत चढ़ गया।