पर्यटकों के लिए आचार संहिता होनी चाहिए

By: May 26th, 2022 12:02 am

हिमाचल में पर्यटकों द्वारा हंगामा करना, तलवारें निकाल कर लोगों को डराना तथा हिंसा फैलाने की धमकियां देना आदि आम हो गया है। इससे प्रदेश में कई जगह तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। बाहर से आने वाले पर्यटक क्यों हंगामे पर उतारू हो जाते हैं, यह इन दिनों चिंतन का विषय बना हुआ है। विशेषकर देखा यह गया है कि इनमें ज्यादातर पर्यटक पंजाब से आ रहे हैं। वे भोली-भाली हिमाचल की जनता को डराने-धमकाने पर उतारू हो जाते हैं। इस तरह की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से रोकना होगा। यह ठीक है कि प्रदेश में आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन अगर पर्यटक हिंसा पर ही उतारू हो जाएंगे, तो उनसे कैसा व्यवहार किया जाए? निश्चित रूप से पर्यटकों के लिए भी आचार संहिता होनी चाहिए।

-श्रेया, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App