ट्विटर ने किया डाटा गोपनीयता का उल्लंघन! भरना होगा 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना

By: May 26th, 2022 1:05 pm

वाशिंगटन: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने डाटा गोपनीयता के कथित उल्लंघन के लिए अमरीका सरकार को 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना देने पर सहमति व्यक्त की है। अमरीका के न्याय विभाग ने यह जानकारी दी है। न्याय विभाग ने संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) के साथ मिलकर इस समझौते की घोषणा की। इस समझौते को संघीय अदालत द्वारा अनुमोदित किये जाने पर ट्विटर इनकार्पोरेशन को 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना अदा करने के साथ ही उपयोगकर्ताओं की जानकारी सुरक्षित रखने के उपाय करने होंगे।

न्यास विभाग के अनुसार समझौते से उन आरोपों का समाधान होगा जिसमें ट्विटर द्वारा उपयोगकर्ताओं की निजी संपर्कों की जानकारी को गलत तरीके से प्रस्तुत करके अमरीका के कानून का उल्लंघन किया है। वर्ष 2013 से 2019 तक ट्विटर ने उपयोगकर्ताओं से खातों की सुरक्षा का हवाला देकर उनके निजी संपर्कों की जानकारी जुटाई थी। लेकिन कंपनी ने इसका इस्तेमाल उपभोक्ताओं को विज्ञापन भेजने में कंपनियों की मदद करने के लिए भी किया। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया कि अदालत किस तारीख तक इसे अनुमोदित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App