पिहोवा में अपग्रेड होंगी दो सड़कें, खेल मंत्री का खुलासा, सीएम ने मंजूर किया 8.10 करोड़ का बजट

By: May 28th, 2022 12:06 am

पिहोवा, 27 मई (मुकेश डोलिया)

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिहोवा में पंजाब की तरफ जाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की 2 सड़कों को आधुनिक तकनीक से बनाने की स्वीकृति जारी की है। इन दोनों सड़कों के लिए सरकार ने 8 करोड़ 10 लाख 86 हजार रुपए का बजट भी जारी किया है। इन दोनों सड़कों की लंबाई तकरीबन 20 किलोमीटर है। इन सड़कों को नई तकनीक वेस्ट प्लास्टिक को प्रयोग करके तैयार किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से पंजाब बार्डर पर लगने वाले करीब एक दर्जन गांवों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा हलका के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि बाखली और तंगौली की तरफ से पंजाब बार्डर को जाने वाली सड़कों का नव निर्माण किया जाए।

इन दोनों सड़कों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पिहोवा हल्के की पंजाब को जाने वाली 2 सड़कों को पीएम ग्राम सड़क योजना में शामिल करके बाकायदा निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति भी प्रदान की है। इन दोनों सड़़कों के निर्माण से पिहोवा हलके के करीब एक दर्जन गांवों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत गुमथलाए बाखली रोड़ से पंजाब बार्डर वाया इसाक.कराह साहब वाया अधोया सडक़ को अपग्रेड करे की मंजूरी दी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App