जनता को क्या मुंह दिखाएगी कांग्रेस कुल्लू-धर्मशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का हमला

विपक्ष ने लोगों के हित में कुछ नहीं किया मोदी व जयराम के नेतृत्व में फिर बनेगी हिमाचल में सरकार
शानदार और जानदार स्वागत से गदगद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सभी लोग चुनाव में अपना आशीर्वाद भाजपा के फूल को दें
साढ़े चार साल की तरह आगे भी बहती रहेगी विकास की गंगा
टीम — कुल्लू, धर्मशाला
पूरे देश में आज कांग्रेस के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके, क्योंकि कांग्रेस ने जनता के हितों के लिए कोई भी काम नहीं किया है, जिसके बारे में वह जनता के बीच जाकर चर्चा कर सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बात कही। उन्होंने धर्मशाला में भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। श्री नड्डा ने मोदी सरकार के द्वारा देशभर में किए जा रहे विकास कार्यों का भी जमकर बखान किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं की हिम्मत और ताकत का नतीजा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में भी सीएम जयराम योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। जेपी नड्डा ने रथ मैदान में उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति का इतना अनुभव हो चुका है कि मुझे चेहरा पढऩा आता है और कार्यकर्ताओं का चेहरा देखते ही मुझे इस बात का विश्वास हो गया है कि हिमाचल में भी एक बार फिर से भाजपा की सरकार रिपीट करेगी और इसमें कार्यकर्ताओं का भी काफी अहम योगदान होगा।
नड्डा ने कहा कि उनका स्वागत न केवल शानदार था, बल्कि जानदार भी था। सभी लोग अपना आशीर्वाद भाजपा के फूल को आने वाले विधानसभा चुनाव में दें, ताकि उनके हाथ मजबूत हों और जिस तरह से अभी साढ़े चार साल में विकास की गंगा प्रदेश में बहाई है, आगे भी इसी तरह से विकास की गंगा हिमाचल प्रदेश में बहती रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश मजबूत हुआ है। अब देश बाहरी देशों की भी मदद करता है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की अब छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों यूपी, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में जब चुनाव हुए तो गोवा में आम आदमी के और ममता के ही चारों और होर्डिंग्स लगे हुए थे। जिसे देख हमने अपने लोगों से कहा कि यह क्या है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मोदी जी आएंगे और सब ठीक होगा। गोवा में आम आदमी पार्टी की 35 सीटों पर जमानत जब्त हुई है। यूपी, पंजाब और हरियाणा में कहीं पर भी कांग्रेस की सरकार नहीं है। यह पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।