डीसी आफिस के गेट पर लगाएंगे ताला

By: May 28th, 2022 12:02 am

मोहाली, 27 मई (निसं)

केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत नेशनल हाई-वे अथारिटी की ओर से निकाले जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-205ए के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही है। किसानों का कहना है कि एनएचआई सस्ती कीमत पर जमीन अधिगृहीत कर रहा है, भूमि अधिग्रहण के लिए जमीनों के जो भाव देने के लिए अवार्ड सुनाए गए हैं, वे बहुत कम हैं, जबकि हर गांव में जमीन की अलग कीमत तय कर रखी है। किसानों ने कहा कि कौडिय़ों के भाव उनकी जमीन नेशनल हाई-वे अथारिटी लेना चाहता है, जिसके रोष स्वरूप पिछले दस दिन से रोड संयुक्त किसान समिति के नेतृत्व में किसान मोहाली डीसी कांप्लेक्स के बाहर दिन रात धरना दे रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि रोड संयुक्त किसान समिति मोहाली द्वारा आयोजित धरना अपने 10वें दिन में प्रवेश कर गया है।

किसान नेता रणबीर सिंह ग्रेवाल, नछतर सिंह बैदवान, जसपाल सिंह नियामिया, लखविंदर सिंह और अन्य किसान नेताओं ने कहा कि मोहाली जिला पेरीफेरी अधिनियम के अंतर्गत आता है। इसलिए राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर एक जिला एक ही दर होनी चाहिए और 7 से 9 करोड़ रुपए प्रति एकड़ मिलना चाहिए। किसानों ने मोहाली प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है कि वह या तो खुद इस मसले को सुलझाने की पहल करे या फिर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ किसानों की बैठक करवाएं। अगर तीन दिन में सुनवाई नहीं हुई तो 30 मई को डीसी मोहाली कार्यालय के सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उस दिन किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से डीसी कांप्लेक्स पहुंचेंगे और सरकार का पुतला फूंककर रोष भी व्यक्त करेंगे। इस दौरान परमदीप सिंह बैदवान, जसवंत सिंह मनकमाजरा, कृपाल सिंह स्याऊ, कुलवंत सिंह तिरपडी, करम सिंह करकरो, बेअंत सिंह ढेलपुर, जसवीर सिंह ग्रेवाल, जरनैल सिंह गुडाना, जसविंदर सिंह ढेलपुर, परमवीर सिंह फतेहगढ़ और मेजर सिंह के अलावा अन्य किसान भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App