बघेरी स्कूल में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला

By: May 15th, 2022 12:45 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक कार्यशाला आयोजित की गई द्य इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अदित कंसल ने की। कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां की प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ-साथ उन को नशे से दूर रखने का आह्वान किया। पूनम ठाकुर ने अभिभावकों से विद्यार्थियों को आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया। खंड स्त्रोत समन्वयक नालागढ़ विजय माकल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में उसकी शिक्षा नीति महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरदीप सिंह, एसएमसी के सदस्यों, स्थानीय लोगों, बच्चों के माता-पिता ने इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन पूनम ठाकुर स्त्रोत समन्वयक और विजय माकल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हर घर पाठशाला में सीजी की तरफ से पूजा नेगी ने बच्चों को सप्ताहिक क्वीज के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान बलदेव सिंह, उपप्रधान विक्रम सिंह, वार्ड पंच पूजा देवी तथा स्कूल के अध्यापक ओंकार सिंह, जागर सिंह, डाक्टर जयपाल, गुरदीप सिंह, रणजीत कौर, सरिता कौंडल, बबली, गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह, गुरध्यान सिंह, रवि कुमार, अर्पणा, सुषमा देवी, शीला देवी, सतवीर कौर, रणदीप कौर, मनप्रीत कौर, मक्खन चंद, सुमित सिंह, मान सिंह, चेत राम, धनीराम और कार्यालय अधीक्षक प्रमोद शर्मा तथा एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App