युवा कांग्रेस का धरना… सरकार के खिलाफ नारे

By: May 24th, 2022 12:18 am

खोला मोर्चा, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर भी मांगी कार्रवाई

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर कुल्लू एसपी कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस का धरना और आक्रमक हो गया है। सोमवार को युवाओं में सरकार के प्रति काफी रोष देखने को मिला और युवाओं ने नारेबाजी करके प्रदेश सरकार के खिलाफ गुस्सा उगला। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने इस मौके पर धरने पर बैठे युवाओं के साथ मिलकर खूब नारेबाजी और सरकार को हर मोर्चे पर घेरा। पेपर लीक मामले में सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस घोटाले में सरकारी तंत्र की मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि इस पेपर लीक मामले में सरकारी तंत्र में बैठे शीर्ष अधिकारियों की भी संलिप्तता है। जिसके चलते उन्होंने डीजीपी को पद से हटाने की प्रमुखता से मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के भाजपा विधायक हंस राज द्वारा स्कूल में जाकर बच्चे को थपड़ मारने और अभद्र भाषा में बात करने के मामले में भी सरकार को खूब घेरा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद मर्यादित पद होता है। इस पद पर बैठे व्यक्ति की घिनौनी हरकत किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं की जाएगी। ऐसे में उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हंसराज को विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से हटाया नहीं गया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App