IGNOU : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई से दो नए वोकेशनल कार्यक्रम

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा जुलाई सत्र 2022 से दो नए वोकेशनल कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के समन्वयक डा. अमरजीत अत्री ने बताया कि जुलाई, 2022 सत्र से इग्नू द्वारा दो नए व्यावसायिक कार्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है। इनमें पहला कार्यक्रम तीन वर्षीय बीए माइक्रो, स्मॉल तथा मीडियम उद्यम कार्यक्रम है और दूसरा दो वर्षीय एमए उद्यमिता कार्यक्रम शामिल है। बीए कार्यक्रम के लिए 12वीं या समकक्ष पास होना अनिवार्य है। एमए कार्यक्रम हेतु प्रवेश पाने के लिए स्नातक या समकक्ष की अर्हता होना जरूरी है।
बीएएमएसएमई कार्यक्रम अकुशल कामकारों को कुशलता प्रदान करने के लिए सक्षम होगा, जबकि एमएईआर कार्यक्रम छात्रों में उद्यमिता का विकास करेगा। इन कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों हेतु इग्नू की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। ये दोनों नए कार्यक्रम प्रदेश के सभी इग्नू अध्ययन केंद्रों में उपलब्ध है। सभी कार्यक्रमों में नए प्रवेश पाने हेतु इग्नू द्वारा 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। शैक्षणिक सत्र जुलाई, 2022 के लिए इग्नू के अन्य विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रम उपलब्ध है। जो विद्यार्थी मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री कार्यक्रमों में पहले से ही पंजीकृत हैं, उनके लिए अगले वर्ष अथवा अगले सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है और पुन: पंजीकरण हेतु उनके लिए अंतिम तिथि 30 जून है।