अंब में काले दिवस पर कार्यक्रम

हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को सम्मानित कर आपातकाल की दिलाई याद

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
भाजपा मंडल चिंतपूर्णी के कार्यकर्ताओं ने 25 जून 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को काले दिवस के रूप में याद करते हुए अंब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह ने उस समय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रह चुके वर्तमान में हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को तथा उनकी पत्नी को सम्मानित कर आपातकाल की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि अपने स्कूल के समय में प्रवीण शर्मा और उनके चार साथियों को भारत माता की जय के नारे लगाने पर सरकार द्वारा गिरफ्तार कर उन्हें अनेक प्रकार की यातनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह उस समय भारतीय राष्ट्रीय अकादमी का टेस्ट पास कर चुके थे और एसएसबी साक्षात्कार भी उत्तीर्ण कर चुके थे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, जिला महामंत्री श्याम मन्हास, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, महामंत्री रविंद्र द्विवेदी, जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयदेव खट्टा, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, मन की बात के प्रभारी एडवोकेट प्रदीप जस्सल, कार्यालय सचिव स्पर्श शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष सुनीता धीमान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रोफेसर केसी सूद, युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट संदीप शर्मा, महामंत्री सतीश राजपूत बाबा, पार्षद मेला राम, विजय शर्मा, महिला मोर्चा सदस्य, कंचन रायजादा तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधित संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।