चंबा-शिमला बस हमीरपुर में हुई खराब

By: Jun 25th, 2022 12:55 am

यात्रियों को भी हुई परेशानी, सवारियों को निगम की दूसरी बसों में भेजा आगे

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का बीच रास्ते में खड़े होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में निगम की पुरानी हो चुकी बसों में सफर कर रहे यात्रियों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर के समय हमीरपुर बस अड्डा पहुंची चंबा-शिमला बस दोबारा स्टार्ट नहीं हो पाई। चंबा डिपो की बस शिमला जा रही थी। ऐसे में बस में सफर कर रहे यात्री भी बस के खराब होने से खासे तंग नजर आए। क्योंकि हमीरपुर बस अड्डा से बस डेढ़ बजे शिमला के लिए रवाना होती है, लेकिन शाम तीन बजे तक बस हमीरपुर अड्डा में ही खड़ी रही। बस को दोबारा स्टार्ट करने के लिए निगम की वर्कशॉप से मैकेनिक बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि बस प्रेशर नहीं बना पा रही थी। इसके चलते यह समस्या पेश आई थी। हालांकि यात्रियों को आगे पहुंचने में परेशानी न झेलनी पड़े। बस की सवारियों को निगम की दूसरी बसों में थोड़ा-थोड़ा करके भेजा जा रहा था, ताकि वह भी समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सके।

हाल ही में शिमला-धर्मशाला रूट पर जा रही बस भी बस अड्डा के नजदीक खराब हो गई थी। बस चालक ने जैसे ही यात्री को उतारने के लिए ब्रेक लगाई, तो बस दोबारा स्टार्ट नहीं हो पाई। इसके चलते भी यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा था। उस दौरान भी निगम की वर्कशॉप से मैकेनिक की मदद ली गई थी, तब जाकर बस रूट पर रवाना हो पाई थी। ऐसे में निगम की बसों में सफर कर रहे यात्रियों को आए दिन पुरानी हो चुकी बसों के चलते खासा परेशान होना पड़ रहा है। जीरो बुक वैल्यू पूरी हो चुकी है। निगम की मानें तो उन्हें मजबूरी में इन बसों को रूटों पर चलाना पड़ रहा है। वहीं एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि चंबा डिपो की बस हमीरपुर बस अड्डा में अचानक खराब हो गई थी। ऐसे में वर्कशॉप से मैकेनिक भेजकर बस को ठीक करवाया गया, ताकि बस समय पर रूट पर पहुंच सके। बस प्रेशर नहीं बना पा रही थी, जिससे समस्या पेश आई थी। रामपुर डिपो की चिंतपूर्णी-सराहन रूट बस की भी शुक्रवार को ब्रेक डाउन हो गई है। ऐसे में बस वापसी वाले रूट पर नहीं जा पाई है। चिंतपूर्णी-सराहन बस हमीरपुर बस अड्डा से रोजाना शाम 7:20 बजे सराहन के लिए रवाना होती थी। ऐसे में अधिकतर यात्रियों को भोटा से लिफ्ट लेकर या फिर टैक्सी के जरिए घरों तक पहुंचना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App