डेढ़ दर्जन छात्रों को नहीं मिले लैपटॉप

By: Jun 26th, 2022 12:10 am

हमीरपुर में स्कूल प्रबंधन दो हफ्ते से नहीं साध पा रहा छात्रों से संपर्क

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर जिला के डेढ़ दर्जन से अधिक मेधावी छात्र अभी तक अपने लैपटॉप प्राप्त नहीं कर पाए हैं। स्कूल प्रबंधन दो हफ्ते से होनहार छात्रों के साथ संपर्क या फिर ढूढ़ नहीं पाए हैं। यही कारण है कि मेधावी छात्रों के लैपटॉप अभी तक ब्लॉकों में ही पड़े हुए हैं। इसके अलावा एक होनहार छात्र की मौत हो चुकी है। ऐसे में उस छात्र का लैपटॉप भी नादौन ब्लॉक के स्कूल में पड़ा हुआ है। शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को अपने होनहार छात्रों को जल्द से जल्द लैपटॉप प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बोर्ड के सभी मेधावी छात्रों को इनाम के तौर पर दिए जा रहे लैपटॉप मिल सकें।

प्रदेश सरकार की श्रीनिवासा रामानुजन छात्र योजना के तहत हमीरपुर जिला के वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दसवीं व बाहरवीं बोर्ड कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 1989 छात्रों को इनाम के तौर पर लैपटॉप दिए जा रहे हैं। जिला भर में लैपटॉप वितरण समारोह आठ जून से सभी ब्लॉकों में शुरू किया गया है। शनिवार तक जिला के सुजानपुर, बड़सर और हमीरपुर ब्लॉक के स्कूलों में 20 लैपटॉप अभी तक पड़े हुए हैं, जिन्हें लेने अभी तक कोई आगे नहीं आया है। इनमें सुजानपुर ब्लॉक में दस, बड़सर ब्लॉक में छह और हमीरपुर ब्लॉक में चार लैपटॉप अब तक पड़े हुए हैं। शिक्षा विभाग लगातार संबंधित स्कूलों को निर्देश दे रहा है कि वह होनहार छात्रों से जल्द से जल्द संपर्क करें। शक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग को संबंधित लैपटॉप छात्र के परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जल्द ही यह लैपटॉप मृतक छात्र के अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा। इस बारे में बीडी शर्मा, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर का कहना है कि हमीरपुर जिला के सुजानपुर, बड़सर और हमीरपुर ब्लॉक में 20 मेधावी छात्रों के लैपटॉप पड़े हुए हैं, जिन्हें लेने अभी तक कोई नहीं आया है। संबंधित स्कूलों को अपने छात्रों से जल्द से जल्द संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि होनहार छात्रों को उनका इनाम मिल सके। इसके अलावा नादौन ब्लॉक में एक मेधावी छात्र की मौत हो चुकी है। ऐसे में उस छात्र के लैपटॉप को परिजनों को सौंपने के निर्देश मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App