मंत्री राजीव सहजल ने किया दंगल का शुभारंभ

सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है और वर्तमान में कुश्ती पूरे विश्व में लोकप्रिय है। डा. सहजल शनिवार को राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित पहलवानों और अन्य को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि शूलिनी मेला के अवसर पर आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता ने देश एवं प्रदेश को अनेक उच्च स्तरीय पहलवान दिए हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष की दंगल सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने दंगल के लिए स्थापित अखाड़े का विधिवत पूजन कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पंचायत समिति सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, नगर निगम सोलन वार्ड नंबर नौ के पार्षद शैलेंद्र गुप्ता, सोलन केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी सहित भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी तथा जिला के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे