शहर के हर वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी, पार्कों में लगेंगे झूले-बैंच

By: Jun 27th, 2022 12:15 am

नगर निगम की बैठक में महापौर दीपाली जसवाल का खुलासा, जोड़े गए नए गांवों के विकास को एजेंसी बनाएगी प्लान

स्टाफ रिपोर्ट — मंडी
शनिवार को नगर निगम मंडी की 12वीं साधारण बैठक महापौर दीपाली जसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर के सभी वार्डों के विकास कायों को लेकर चर्चा की गई। साथ अन्य चल रहे विकास कार्योंे में तेजी लाने के लिए गहरा मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के हर वार्ड में पुलिस विभाग की मदद से पांच-पांच सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। शहर में बन चुके पार्क-पार्किंग क्षेत्रों में झूले व बैंच आदि स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ शहर में जोड़े गए नए गांवों के विकास के लिए नगर निगम एजेंसी को हायर करेगी, जो इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर प्लान तैयार करेगी। इसके साथ शहर में जोड़े गए नए गांवों के विकास के लिए तीन जून को हुई बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाने को चर्चा की गई।

इसके साथ 23 मई की कार्रवाई पर एक्शन टेकन रिपोर्ट पर भी विस्तृत मंथन किया गया। शहर में सफाई कार्य के टेंडर करवाए जाने व वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के संबंध में कदम उठाने को लेकर, सार्वजिनक शौचालयों के देेख-रेख को लेकर, प्रोपर्टी टैक्स के वार्षिक रख-रखाव के अनुबंध के संबंध में, कूड़ा-कचरा प्रबंधन के लिए डी कंपोजर मशीन लेने के बारे, हर वार्ड में पार्क व पार्किंग स्थापित करने के बारे, डंपिंग साईट पर पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार सिविल कार्य करने के बारे में, शहर में खतरनाक पेड़ों के हटाने को लेकर, बरसात के मौसम में राहत बचाव कार्य के लिए तरपाल लिए जाने बारे, निदेशालय शहरी विकास शिमला के पत्र अनुसार नए शामिल किए गए क्षेत्रों के लिए विकास कार्य योजना बनाने को लेकर कंसलटेंसी/एजेंसी हायर करने के बारे के बारे में मंथन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App