34 छात्रों को मिली नौकरी

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

मॉडर्न आईटीआई परागपुर में रोजगार मेले में 65 ने आजमाई किस्मत

स्टाफ रिपोर्टर- परागपुर
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई परागपुर में 25 जून को आईटीसी लिमिटेड फूड डिवीजन कपूरथला रोजगार मेले का आयोजन किया। इस रोजगार मेले में आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन फिटर मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएमवी ट्रेडों से लगभग 65 छात्रों ने साक्षात्कार में भाग लिया, जिसमें 34 छात्र लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू में चयनित हुए। चयनित युवाओं को मेडिकल के लिए अगले सप्ताह में बुला लिया जाएगा। इस रोजगार मेले में चयनित हुए छात्रों को 9973 रुपए प्रतिमाह के अतिरिक्त 800 रुपए प्रतिमाह अटेंडेंस भत्ता भी मिलेगा।

इसके अलावा मुफ्त परिवहन, ड्यूटी के समय कैंटीन में सस्ता खाना, मुफ्त वर्दी और जूते और कंपनी के नियमानुसार 52 साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 15 मेडिकल और 12 कैजुअल छुट्टियां प्रतिवर्ष मिलेंगी। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से एचआर असिस्टेंट मैनेजर आशीष कुमार और शिवकांत शर्मा टेक्निकल आफिसर और संस्थान के ग्रुप अनुदेशक राकेश कुमार व अन्य अनुदेशक गण उपस्थित थे । इसकी पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App