फर्नीचर मार्केट में भड़की आग, दर्जनों दुकानें स्वाह, चंडीगढ़ के सेक्टर-53 में उठी लपटों ने मचाई तबाही

By: Jun 23rd, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 22 जून (मुकेश संगर)

चंडीगढ़ के सेक्टर 53 फर्नीचर मार्केट में भयानक आग लगने से लगभग एक दर्जन फर्नीचर की दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं। आग लगने से दुकानों में लाखों रुपए का फर्नीचर और अन्य सामग्री जलने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद यहां फर्नीचर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फर्नीचर की दुकानों में रखे लकड़ी के सामान और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से मार्केट के दुकानदारों और वहां काम करने वाले कारीगरों में भगदड़ मच गई और हर कोई अपनी दुकान में रखे सामान को आग से बचाने के लिए समेटने लगा और सामान को दुकानों से निकालकर बाहर निकलने की मशक्कत करते रहे, मगर आग की लपटों के कारण जो सामान दुकान के अंदर पड़ा था, वहीं रह गया और आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ नगर निगम के दमकल विभाग की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और आग बुझाने के लिए जुट गए। इससे पहले जब तक दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं, आग ने मार्केट की कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया था।

एकदम भड़की आग मार्केट की लगभग एक दर्जन दुकानों में फैल चुकी थी और मार्केट के दुकानों के आगे पीछे तक चारों तरफ आग की लपटें उठ रही थीं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों को आग बुझाने में कड़ी मुशक्कत का सामना पड़ा और दोपहर बाद लगभग चार बजे लगी आग को बुझाने की देर शाम तक कोशिश जारी थी। नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर रोहित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने को लेकर किए जा रहे कार्य का मुआयना किया। इसके साथ ही चंडीगढ़ सिविल डिफेंस से संजीव कोहली भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फर्नीचर मार्केट में आग लगने से पीडि़त दुकानदार जसवंत सिंह ने बताया बुधवार दोपहर बाद लगभग चार बजे सेक्टर 53 की तरफ फर्नीचर मार्केट एक दुकान के पिछले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के सूचना मिलते ही वे सभी अपने दुकानों से बाहर भागे और देखते ही देखते आग भड़ गई। आग लगने की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ दमकल विभाग के मनीमाजरा, सेक्टर 32 सेक्टर 17 फेयर स्टेशनों से लगभग एक दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान फर्नीचर मार्केट के साथ लगते सेक्टर 53, 54, 41, 42 चौक पर वाहनों का जाम लगा रहा । (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App