दिव्यांश पंचकर्मा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश शुरू

प्रदेश में पहली बार शुरू हुआ आयुर्वेदा पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेदा पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स के लिए पहली बार दिव्यांश पंचकर्मा सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र सुजानपुर जिला हमीरपुर में पहले सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश शुरु हो गए है। दिव्यांश पंचकर्मा सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश का एकमात्र पंचकर्मा प्रशिक्षण केंद्र है जो भारत सरकार कौशल विकास और उघमशीलता मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा मान्यता प्राप्त है। दिव्यांश पंचकर्मा सेंटर के प्रधानाचार्य डा. राज कुमार भरमौरिया ने बताया कि दिव्यांश पंचकर्मा सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र एक पंचकर्मा अस्पताल है और तीन साल से सुजानपुर में पंचकर्मा की केरलीय पद्धति द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए तथा इलाज करवाने के लिए लोगों को केरला जाना पड़ता था। आयुर्वेदा पंचकर्मा तकनीशियन की कमी के कारण इस कोर्स को शुरु किया है। दिव्यांश पंचकर्मा सेंटर अभी तक पंचकर्मा डिप्लोमा कोर्स को करवाने वाला हिमाचल प्रदेश का एक मात्र पंचकर्मा तकनीशियन प्रशिक्षण केंद्र है।

भारत सरकार द्वारा इस पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल, मात्र 25 सीट लडक़े, लड़कियों के साथ शुरु हो रहा है। कोर्स को करने के लिए जमा दो शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में जरुरी है। प्रदेश व देश में पंचकर्मा तकनीशियन की भारी कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार कौशल विकास और उघमशीलता मंत्रालय नई दिल्ली ने इस पंचकर्मा तकनीशियन कोर्स को शुरु किया है। जिससे निजी व सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों में प्रशिक्षित पंचकर्मा तकनीशियनों की कमी को पूरा करने में मदद की जा सके। प्रशिक्षण केंद्र में इस पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने से संबंधित जानकारी लेने के लिए 70180-11501, 70185-26626 पर संपर्क कर सकते है। दिव्यांश पंचकर्मा केंद्र से पंचकर्मा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स करने वाले लडके,लड़कियों को 100 फीसदी जॉब प्लेसमेंट रहेगी। इस सत्र के लिए बिना मैरिट के आधार पर डायरेक्ट प्रवेश ले सकते हैं।