अग्निवीरों को हर हाल में मिलेगी सरकारी नौकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने दी गारंटी

By: Jun 21st, 2022 2:45 pm

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी दी और कहा कि जो युवा अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल नौकरी करके आएंगे उन्हें ग्रुप सी अथवा हरियाणा पुलिस की नौकरी अवश्य दी जाएगी। श्री खट्टर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय योग समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेना में नौकरी करना गौरव की बात है। इसलिए अग्निपथ योजना के तहत सेवानिवृत होकर आने वाले 75 प्रतिशत युवाओं को हरियाणा में नौकरी की गारंटी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में आमूलचूल परिवर्तन किया है। अब तकनीकी आधार पर सेना को और अधिक सुसज्जित किया जाएगा। इससे 10वीं से 12वीं के युवाओं को अवसर मिलेंगे। इस प्रकार अग्निपथ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि सेना के लिए भी बेहतर योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अग्निवीरों को इस तरह नौकरी सुनिश्चित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में भर्ती के इच्छुक युवाओं की नौकरी की अवधि चार साल होगी और उसके बाद 25 फीसदी को सेना में स्थायी नौकरी मिल सकेगी। पेंशन आदि कोई लाभ नहीं मिलेगा। घोषणा के दिन से ही देश के विभिन्न हिस्सों में योजना का विरोध हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App