स्पाइसजेट से हवाई सफर हुआ महंगा

By: Jun 18th, 2022 12:05 am

नई दिल्ली – बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की। इसका कारण एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे और रुपए के कमजोर होने को बताया गया है। जून 2021 के बाद से अब तक एटीएफ के दाम में 120 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। डालर के मुकाबले रुपया भी कमजोर होकर 78 के पार पहुंच चुका है। एटीएफ में इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में इसकी कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि जेट फ्यूल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और रुपए की कमजोरी ने घरेलू एयरलाइंस के पास किराए में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App