नगर पालिका पर आजाद का कब्जा, रिंकी वालिया को 4115 वोट, दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रीतपाल

By: Jun 23rd, 2022 12:06 am

नारायणगढ़ चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया को 4115 वोट, दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रीतपाल

नारायणगढ़, 22 जून (सुशील)

नगर पालिका आम चुनाव-2022 में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया पत्नी अमित वालिया प्रधान चुनी गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा और बधाई दी। बता दें कि नगर पालिका चुनाव में प्रधान पद के लिए कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे तथा 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 45 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे। 19 जून को हुए मतदान में 12494 वोट पोल हुए थे, जिनकी बुधवार को मतगणना की गई। प्रधान चुनी गई रिंकी वालिया को 4115 वोट मिले हैं। इसी प्रकार दूसरे नंबर पर भाजपा की प्रितपाल कौर मक्कड़ रहीं, उन्हें 3054 वोट मिलें। तीसरे स्थान पर रही निर्दलीय प्रत्याशी ममता रानी को 2701 वोट मिले।

नगर पालिका नारायणगढ़ के वार्ड 1 के पार्षद पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आईना गुप्ता ने जीत दर्ज की, उन्हें 453 वोट मिले, वार्ड 2 के निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव शर्मा पार्षद चुने गए हैं, उन्हें 564 वोट मिले हैं। वार्ड 3 के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गोयल विजयी रहे हैं। उन्हें कुल 442 वोट मिले हैं, वार्ड 4 में निर्दलीय प्रत्याशी रानी धीमान कुल 286 वोट पाकर विजयी रही, वार्ड 5 में निर्दलीय प्रत्याशी जसविंद्र कौर विजयी रही, उन्हें 377 वोट मिले। वार्ड 6 में निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने 789 वोट पाकर जीत दर्ज की। वार्ड 7 में निर्दलीय प्रत्याशी तरुण कुमार 352 वोट पाकर विजयी हुए। वार्ड 8 में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार 486 वोट लेकर विजयी रहे। वार्ड 9 में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी कांगड़ा 373 वोट पाकर विजयी रहीं, वार्ड 10 में आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश 454 वोट पाकर विजयी रहे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जतिंद्र सिंह को 262 वोट, वार्ड 11 में निर्दलीय प्रत्याशी सिम्पी गैरा कुल 871 वोट पाकर विजयी रहे। वार्ड 12 में निर्दलीय प्रत्याशी परविंद्र कौर कुल 447 वोट पाकर विजयी रहीं, वार्ड 13 में निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह 267 वोट पाकर विजयी रहे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार को 253 वोट पड़े। वार्ड 14 में निर्दलीय प्रत्याशी सरोज शर्मा कुल 286 वोट पाकर विजयी रही। वार्ड 15 में निर्दलीय प्रत्याशी जश्न ढींगरा कुल 541 वोट पाकर विजयी रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App