बैंक कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

मंडी में बैंकों का 15वां अधिवेशन, पार्ट टाइम वर्कर्ज ने उठाई नियमित करने की मांग

कार्यालय संवाददाता — मंडी
समस्त बैंकों के कर्मचारी एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) को लेकर खफा हो गए हैं। शनिवार को मंडी में हुए पीएबी एनओबीडब्ल्यू (नेशनल ऑर्गंेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स) के 15वें अधिवेशन में एनपीएस का पूरा विरोध किया गया। अधिवेशन में विशेष तौर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा, एनओबीडब्ल्यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश महासचिव बीके शर्मा, बैंक वकर्ज ऑर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष डीसी शर्मा और प्रदेश महासचिव अजय ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। कर्मचारियों का कहना है कि बैंकों से सेवानिवृत होने के बाद कर्मचारियों को मात्र तीन-चार हजार रुपए पेंशन मिल रही है, जो कि मौजूदा हालात के दौरान परिवार का पालन-पोषण करना न के बराबर है। इसके अलावा अधिवेशन में बैंकों में कार्यरत पार्ट टाइम वर्कर को नियमित करने की मांग बैंक प्रबंधन से उठाई गई। उक्त मांगों को लेकर केंद्र सरकार व बैंक प्रबंधन यदि कोई संज्ञान नहीं लेता है, तो यूनियन आंदोलन को और तेज करेगी। इस दौरान पीएनबी मंडी मंडल के प्रमुख विजय मुंजाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिविशेन में पहुंचे समस्त कर्मचारियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हर मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, जिसके लिए कर्मचारी किसी भी समय कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया। बैंक कर्मचारियों ने मांग की है कि सभी सफाई कर्मचारियों को पूर्णाकालिक तौर पर नियमित किया जाए। सभी सफाई कर्मचारियों की वरिष्ठता, ज्वाइनिंग की तिथि से मानी जाए, न की 1/3, 1/2, 3/4 शाखाओं के आधार पर। कर्मचारियों का कहना है कि जब भी कर्मचारी एक ही तिथि से ज्वाइंन करते है, तो फिर पदोन्नति में ऐसा भेदभाव क्यों है। जिसके चलते सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता ज्वाईनिंग की तिथि से ली जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App