डांसरों के लिए बेहतरीन मंच

डांस हिमाचल डांस सीजन-आठ के ऑडिशन जज करते आए निर्णायक मंडल ने दी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

सिटी रिपोर्टर- ऊना
‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन आठ में बतौर निर्णायक भूमिका निभाने वाले रंगमंच के जाने-माने चेहरे गायक व नृत्य विशेषज्ञ एडवोकेट खडग सिंह ने डीएचडी-आठ को हिमाचली डांसरों के लिए बेहतरीन मंच करार दिया। एडवोकेट खडग सिंह की दो वीडियो एलबम भी बाजार में आ चुकी है। निर्णायक मंडल में शामिल डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नृत्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन उचित मंच के अभाव में यह प्रतिभाएं आगे नही बढ़ पा रही थी। इस मंच से निश्चित तौर पर प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित करीब 600 वीडियो एलबम में काम कर चुके कोरियोग्राफर विजय ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिव्य हिमाचल ने अनूठी पहल की है। इससे प्रदेश में नृत्य के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ेगा तथा उपयुक्त मंच मिलने से युवा वर्ग इसे कैरियर के रूप में अपनाने के लिए आगे आएगा। डांस मास्टर केतन ने कहा कि दिव्य हिमाचल ने प्रदेश की प्रतिभाओं को उचित मंच देकर उनका हौंसला बढ़ाया है। डीएचडी-आठ के निर्णायक मंडल में शामिल निर्णायक नीतेश धीमान ने कहा कि डीएचडी के मंच में प्रतिभागियों की कला को देखकर उन्हें अत्यंत हर्ष हुआ है। ऊना में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिव्य हिमाचल की सराहनीय पहल स्वागत योगय है।