28 जून को नशे के खिलाफ दौड़ेगा बिलासपुर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
बिलासपुर में नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आगामी 28 जून को बिलासपुर शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आयोजन की जिम्मेवारी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग एवं पुलिस विभाग को सौंपी गई है। करीब दो किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में करीब 150 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा यह दौड़ करीब 2 किलोमीटर की होगी। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही यह मैराथन दौड़ 28 जून को सुबह साढ़े छह बजे कहलूर कांप्लेक्स से शुरू होगी और पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद समापत होगी।

मैराथन दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। ताकि, जो युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, उन्हें इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा सके। इस मैराथन दौड़ में अनुभवी लोगों को शामिल करने के लिए दूरभाष के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।