नगर परिषद सुजानपुर पर भाजपा का कब्जा

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

वार्ड नंबर-छह की पार्षद सुनीता कुमारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित, एक मत से हासिल की जीत

स्टाफ रिपोर्टर-सुजानपुर
नगर परिषद सुजानपुर पर भाजपा का कब्जा हो गया है। भाजपा समर्थित वार्ड नंबर-छह की पार्षद सुनीता कुमारी नगर परिषद सुजानपुर की नई अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत भाजपा समर्थित पार्षद सुनीता कुमारी ने अपने मुकाबले मैदान में उतरी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वार्ड नंबर-आठ की पार्षद बीना धीमान को एक मत से पराजित किया है। वार्ड नंबर-छह की पार्षद सुनीता जीत की घोषणा निर्वाचक एवं उपमंडल अधिकारी कार्यालय सुजानपुर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे तहसीलदार रवि कुमार शर्मा ने की है। जानकारी देते हुए निर्वाचक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे चुनाव प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की गई थी, जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष पद को लेकर कौन-कौन मैदान में उतरेगा उसको लेकर फार्म भरे गए, जिसमें दो फार्म अध्यक्ष पद को लेकर सामने आए। इसमें वार्ड नंबर-छह से सुनीता कुमारी और वार्ड नंबर-आठ से बीना धीमान अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी।

करीब 11:30 बजे दोनों प्रत्याशियों एवं समर्थित पार्षदों को करीब 30 मिनट अगर वह चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं। चुनाव सर्वसम्मति के साथ करवाना चाहते हैं उसको लेकर नाम वापस लेने के लिए दिए गए, लेकिन दोनों प्रत्याशी मैदान में डटे रहे। इसके बाद करीब 12:15 बजे चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। सभी पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। गणना के बाद वार्ड नंबर-छह की पार्षद सुनीता कुमारी को पांच और वार्ड नंबर-आठ की पार्षद वीना धीमान को चार मत पड़े। उसके बाद वार्ड नंबर-छह की पार्षद सुनीता कुमारी को एकमत से जीत मिली और उन्हें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App