सतलुज नदी में गिरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी, दो लोग लापता, राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे सवार

By: Jun 12th, 2022 9:32 pm

राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे गाड़ी में सवार दोनों लोग

सुन्नी के चाबा में दोपहर के समय पेश आया सड़क हादसा

लापता लोगों की तलाश करने के लिए एनडीआरफ की बुलाई

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला।

शिमला के पुलिस थाना सुन्नी के चबा में एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी रविवार को अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। सतलुज नदी के बहाव में जलमग्न होने के बाद बोलेरो कैम्पर गाड़ी का कुछ पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो कैम्पर में दो व्यक्ति सवार थे और हादसे के बाद दोनों लोग लापता हैं। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान रामलाल और अंबा लाल के रूप में हुई है और ये दोनों लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। रामलाल पेशे से ठेकेदार है, जबकि अम्बा लाल उसके पास मजदूरी का काम करता है। तलाशी अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा दोपहर तीन बजे के करीब सुन्नी के चाबा में पेश आया।

जानकारी के अनुसार बसंतपुर में सड़क की मेटलिंग का कार्य चल रहा है और इसका जिम्मा ठेकेदार रामलाल सम्भाल रहा है। राम लाल साइट पर विजिट करने के बाद बोलेरो कैम्पर में जा रहा था। गाड़ी में अम्बा लाल भी सवार था। बताया जा रहा है कि गाड़ी को राम लाल चला रहा था। चाबा के पास एक मोड़ पर उसने नियंत्रण खोया दिया और बोलेरो कैम्पर गाड़ी सड़क से लुढ़ककर सतलुज में जा गिरी। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App