ट्रैक के दोनों ओर जल्द बनाएं रोड, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अधिकारियों को निर्देश

By: Jun 21st, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 20 जून(ब्यूरो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर एवं मजबूत ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को रोहतक की चिन्योट कॉलोनी स्थित रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ बनने वाली सड़क व हुडा कांप्लेक्स की पार्किंग का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे के अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर सड़क का निर्माण करवाएं। उन्होंने कहा कि दोनों ओर चौड़ी सड़केें बनें, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। रेलवे अंडरपास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंडर पास का रूप तकनीकी दृष्टिकोण से आकर्षक हो। दोनों ओर रैंप बना कर इसे आवागमन का सुलभ रास्ता बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के अंतर्गत आने वाले सभी अंडरपास के आकार तकनीकी दृष्टिकोण से पैमाने पर खरे उतरने चाहिएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंडरपास में पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए नगर निगम को उचित प्रबंध करने होंगे। चिन्योट कॉलोनी के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि यहां के पार्क में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। परिणाम स्वरूप आमजन को पार्क में घूमने में परेशानी होती है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत आदेश दिए कि न केवल पार्क का जीर्णोद्धार किया जाए, बल्कि सुरक्षा के दृष्टि से इसमें ग्रिल आदि भी लगाई जाए और यहां पर चौकीदार व पुलिस की गश्त की व्यवस्था भी की जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलिवेटेड रोड के साथ अटैच हुडा कांप्लेक्स की पार्किंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App