वर्ष 2027 तक देश में होंगे 50 करोड़ 5-जी धारक

By: Jun 21st, 2022 6:09 pm

नई दिल्ली। देश में हालांकि अभी 5 जी सेवा की तैयारी चल रही है और इसके लिए सरकार अगले महीने स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाली है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2027 तक भारत में कुल टेलीकॉम उपभोक्ताओं में से 40 प्रतिशत अर्थात 50 करोड़ 5-जी धारक होंगे। आज जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में यह दावा करते हुये कहा कि भारत में अभी 5-जी सेवा शुरू नहीं हुयी है लेकिन वर्ष 2027 तक इसके 40 प्रतिशत उपभोक्ता होने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि सरकार इस सेवा को शुरू करने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है और इसके लिए स्वदेशी उपकरण आदि भी बनाए गए हैं। इसमें स्टार्टअप की भी भागीदारी ली गई है और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने भी अपने स्तर पर परीक्षण आदि किये हैं। 5-जी को लेकर परीक्षण जारी है और इसके लिए सरकार स्पेक्ट्रम नीलाम करने की घोषणा भी कर चुकी है। सरकार की योजना इसी वर्ष इस सेवा को शुरू करना है और 26 जुलाई से स्पेक्ट्रम की नीलामी की जानी है।

इसके लिए इच्छुक कंपनियों से आवेदन भी आमंत्रित किये गये हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी भारत में 4 जी सेवा ग्राहकों की हिस्सेदारी अभी 68 प्रतिशत है जो वर्ष 2027 तक घटकर 55 प्रतिशत पर आ सकती है। वर्ष 2027 तक देश में 4-जी ग्राहकों की संख्या घटकर 70 करोड़ पर आ सकती है और इस सेवा को छोडऩे वाले 5-जी को अपना सकते हैं और इसके ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ हो सकती है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के आधे से अधिक करीब 52 प्रतिशत उद्योग 5-जी सेवा के शुरू होने के 12 महीने के भीतर उपयोग करने के लिए तैयार है और 31 प्रतिशत वर्ष 2024 तक इस सेवा को अपनाना चाहते हैं। 5-जी सेवा के संभावित उपयोगकर्ता कंपनियों में से 326 पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह दावा किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App