दून वैली स्कूल के कैडेट्स ने लगाया एटीसी कैंप

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के 1 एचपी बॉयज बीएन एनसीसी सोलन यूनिट के कैडेट्स ने अपना 10 दिवसीय एटीसी कैंप सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। कुनिहार में आयोजित इस कैंप में सीटीयू राधिका मिन्हास के निर्देशन में 41 कैडेट्स ने भाग लिया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएस पनाग, सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार एवं सूबेदार मेजर दिनेश कुमार गुलेरिया के संरक्षण में संपन्न हुए इस कैंप में विद्यार्थियों को ड्रिल, फायरिंग, तथा डिजास्टर मैनेजमेंट आदि महत्त्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भी भाग लेने का मौका मिला।

बैडमिंटन में दून वैली के शिवम एवं गुरुसाहिब ने गोल्ड मेडल, खुशी एवं अंतरा ने सिल्वर मेडल तथा खो-खो में उमरदीन, आर्यन, अंकित तथा सुजल ने सिल्वर मेडल जीता। स्कूल की प्रधानाचार्या देवेंद्र महल ने बताया कि स्कूल की एनएसएस यूनिट का यह पहला कैंप है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा एनसीसी के अनुशासन व लक्ष्य के प्रति समर्पण को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जहां शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। वहीं, विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि उनका संपूर्ण व समग्र विकास हो सके।