नियम तोडऩे पर तीन दर्जन गाडिय़ों के चालान

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
सिरमौर जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में जिला के विभिन्न हिस्सों से वाहन लेकर आने वाले वाहन चालक सचेत हो जाएं। यदि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहा है तो ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस के साथ-साथ अब न्यायपालिका का भी शिकंजा रहेगा। शनिवार को नाहन शहर के चौगान मैदान के समीप मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नाहन न्यायाधीश पंकज ने पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच की। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायाधीश पंकज ने दर्जनों वाहन चालकों को जहां यातायात नियमों की पालना के निर्देश दिए तो वहीं जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालना नहीं की जा रही थी उनके चालान भी किए गए।

इस अवसर पर सीजेएम नाहन न्यायाधीश पंकज ने बताया कि सरकार व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तमाम वाहनों के लिए जो नियम तय किए गए हैं उनकी अनुपालना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नाहन न्यायाधीश पंकज ने करीब दो दर्जन वाहनों के चालान मौके पर ही किए, जबकि कुछ वाहन चालकों के मामले न्यायालय के लिए भेज दिए। यातायात प्रभारी नाहन रामलाल चोपड़ा ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में करीब तीन दर्जन वाहनों को जांच के लिए रोका गया था। इस दौरान सीट बैल्ट न पहनने, ओवरस्पीड, हेल्मेट न पहनने के अलावा वाहनों पर नियमों के खिलाफ लाइट व फ्लैग रॉड लगाने आदि के चालान मौके पर ही किए गए। कुछ मामलों में चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App