भुंतर के यातायात प्लान में बदलाव

By: Jun 27th, 2022 12:12 am

गणपति-सैनिक व सब्जी मंडी चौक में लगे बैरीकेड्स, वाहनों की संख्या बढऩे पर प्रशासन सख्त

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
कृषि-बागबानी व पर्यटक सीजन चरम पर पहुंचने के चलते जिला कुल्लू के भुंतर में लग रहे वाहनों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अपना यातायात प्लान बदला है। पुलिस प्रशासन ने हाल ही के समय से चल रही यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं और वाहन चालकों को भी इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। लिहाजा, पिछले कुछ दिनों से यहां पर परेशान हो रहे चालकों, सैलानियों व किसानों-बागबानों की दिक्कतें अब कम होने की आस है। जानकारी के अनुसार गणपति चौक, सब्जी मंडी चौक, सैनिक चौक में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं और यहां नियमों का पालन करने के लिए जवानों की भी तैनाती कर दी है। मणिकर्ण-गड़सा से आने वाले वाहन चालकों को अब सैनिक चौक से घूम कर आना पड़ रहा है। शमशी की ओर भी वाईपास होकर वाहनों को जाना पड़ रहा है। बता दें कि पुलिस प्रशासन यातायात को देखते हुए साल भर में नियमों में बदलाव कर नई व्यवस्था स्थापित करती रही है। इस बार हालांकि फोरलेन के खुलने से वाहन चालकों को कम परेशानी हो रही है। फोरलेन से वाहनों की आवाजाही के कारण अब भुंतर से दबाब हट गया है लेकिन कृषि-बागबानी सीजन के कारण सब्जी मंडी चौक सुबह के समय पैक हो रहा है। इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी।

यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए शॉर्ट कट रोड़ बंद
कुल्लू के सहायक उपाधीक्षक सागर चंद्र के अनुसार टैंफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शॉर्टकट रोड़ को बंद किया है। उनके अनुसार पहले गाडिय़ां कम थी लेकिन अब गाडिय़ों की संख्या बढऩे से जाम की समस्या ज्यादा हो रही है और इसी के चलते गणपति चौक, सब्जी मंडी व सैनिक चौक के पास नई व्यवस्था की गई है। उन्होने वाहन चालकों व स्थानीय लोगों से नई व्यवस्था के तहत वाहनों को चलाने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App