सिविल अस्पताल बनेगा सीएचसी नालागढ़

कैबिनेट बैठक में नालागढ़ को मिली कई सौगातें, पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने सीएम को कहा थैंक्स

विपिन शर्मा-बीबीएन।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नालागढ़ विस क्षेत्र को कई सौगातें मिली है। मंत्रि-परिषद ने सीएचसी नालागढ़ को सिविल अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य उपकेन्द्र पंजेहरा को अपग्रेड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , रामशहर तहसील के तहत डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को मंजूरी प्रदान की है। यही नहीं रामशहर तहसील के क्वारन में नई आईटीआई खोलने सहित दर्जनों स्कूलों को भी अपग्रेड करने की मंजूरी मंत्रि-परिषद ने दे दी है। पहली मर्तबा कैबिनेट में एक साथ इतनी सौगातें नालागढ़ विस क्षेत्र को मिली है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विस क्षेत्र के दौरे के दौरान पंजैहरा (सोबनमाजरा)की जनसभा में कई घोषणाएं की थी। इन घोषणाओं को सीएम ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक नालागढ़ विस क्षेत्र के लिए कई सौगातें लेकर आई है। दरअसल पूर्व विधायक केएल ठाकुर सोबनमाजरा की जनसभा के बाद से ही लगातार घोषणाओं को सिरे चढ़ाने के लिए लगातार सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकातें कर रहे थे, हालांकि कांग्रेस नेता सोबनमाजरा की जनसभा में की गई दर्जनों घोषणाओं पर अमल न होने को लेकर पूर्व विधायक की घेराबंदी कर रहे थे। लेकिन पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने प्रयास जारी रखे और जो घोषणाएं उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से नालागढ़ दौरे के दौरान करवाई थी उनमें से ज्यादातर को पुरा करवा दिया। नालागढ़ विस हल्के को इतनी सौगातें मिलने की चर्चाएं जहां दिन भर छाई रही वहीं नालागढ़ मंड़ल भाजपा ने मिठाई बांटकर जश्र मनाया और सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व विधायक केएल ठाकुर का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सीएचसी नालागढ़ को सिविल अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा नालागढ़ तहसील में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पंजेहरा को विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मंत्रि-परिषद की बैठक में नालागढ़ विस क्षेत्र के तहत रामशहर तहसील के डोली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में रामशहर तहसील के क्वारन में नई आईटीआई खोलने को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अतिरिक्त मंत्रिपरिषद की बैठक में नालागढ़ विस क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों मखनू माजरा, रंधाला, भांगला, बड्डल, रिया, नानोवाल-2, सलेहड़ा, गडौन, प्लासी, जाबे दा हाड़ को माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 30 पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद ने बैठक में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों कुमारहट्टी, रामपुर पसवाला, ढाना, सुन्ना को अपग्रेड कर गर्वमेंट हाई स्कूल और गर्वमेंट हाई स्कूल मस्तानपुरा, साई चड़ोग, पुरला, गुनाहा, पल्ली, नंगल ,नवां ग्राम को अपग्रेड कर सिनियर सकेंडरी स्कूल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। (एचडीएम)