सेब सीजन को चौपाल प्रशासन ने कसी कमर

By: Jun 26th, 2022 12:55 am

एसडीएम चेत सिंह ने बैठक के दौरान विभागों को जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

निजी संवाददाता-चौपाल,नेरवा
उपमंडल चौपाल में सेब सीजन दस्तक दे चुका है। इससे पहले कि यह रफ्तार पकड़े, प्रशासन ने सेब सीजन की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इस संदर्भ में शनिवार को एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने चौपाल में अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सेब सीजन के लिए उपमंडल प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर सुचारू व्यवस्था की जा रही है। सेब ढुलान के भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और पिछले वर्ष का तय भाडा ही इस वर्ष लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सडक़ व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए, ताकि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपनी उपज समय पर विभिन्न फल मंडियों में पहुंचाने में दिक्कत न हो। उन्होंने एचपीएमसी एवं हिमफैड को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध अवधि में अपने कोल्लेक्शन सेंटर स्थापित करें और ट्रे और कार्टन की आपूर्ति भी सुनिश्चित करें, ताकि बागबानों को उचित दामों पर पैकेजिंग सामग्री उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग से आग्रह किया कि वे सेब सीजन के दौरान ग्रेडिंग व सोर्टिंग मशीनों के सुचारू संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि रात्रि के समय बागबानों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आदेश दिए कि वे बाहरी राज्यों से आ रहे चालक एवं परिचालक को पहचान पत्र प्रदान करे और वाहनों का पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि बागबानों को फर्जीवाड़े का सामना न करना पड़े। इस मौके पर क्षेत्र में नेपाली मजदूरों के न पहुंचने पर चिंता व्यक्त की गई। चौपाल विकास समिति के अध्यक्ष रमेश नेगटा ने कहा कि मजदूरों की व्यवस्था नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि बागबान सेब की ढुलाई एवं अन्य कार्यों के लिए नेपाली मजदूरों पर निर्भर रहते हैं। बैठक में लोकनिर्माण विभाग, बागबान यूनियन, ट्रक व पिकअप यूनियन, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App