हमीरपुर में गांधी चौक की सुधरेगी दशा

By: Jun 24th, 2022 12:19 am

संस्था सितंबर महीने से पहले सभी कार्यों को करेगी पूरा, नगर परिषद ने किया एमओयू साइन

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर ने हाल ही में एक्ट टू ट्रांसफार्म संस्था के साथ एमओयू साइन किया है। ऐसे में शहर के सभी वार्डों के पार्कों का संस्था द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा शहर के गांधी चौक और टाउनहाल के सौंदर्यीकरण पर भी काम किया जाएगा। संस्था सितंबर माह से पहले सभी कार्यों को पूरा करेगी। उसके बाद संस्था इसे नगर परिषद को हैंडओवर करेगी, ताकि नगर परिषद इसकी देखरेख व मेनटनेंस का कार्य देख सके। नगर परिषद हमीरपुर के पार्कों की हालत जल्द ही सुधरने वाली है। शहर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण एक्ट टू ट्रांसफार्म संस्था द्वारा किया जाएगा। संस्था ने हाल ही में नगर परिषद हमीरपुर से एमओयू साइन किया है।

इसके अलावा शहर के सबसे व्यस्त चौक गांधी चौक के सौंदर्यीकरण पर भी कार्य किया जाएगा। यहां पर फव्वारे इत्यादि लगाएं जाएगें, ताकि गांधी चौक को और सुंदर बनाया जा सके। क्योंकि गांधी चौक में लगाई गई टाइलें पोस्टर लगा-लगाकर भद्दी हो चुकी हैं। यहां पर लगाई गई लाइटें भी खराब पड़ी हैं। शाम के समय गांधी चौक पर अंधेरा फैल रहता है। हालांकि लोग रात के अंधेरे में भी बैंच भी बैठे रहते हैं। ऐसे में गांधी चौक के दिन भी जल्द ही फिरने वाले हैं। यही नहीं टाउन हाल का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। टाउन हाल की सिलिंग भी जगह-जगह से उखड़ गई थी, जिससे भवन देखने में काफी भद्दा लगता था। हालांकि नगर परिषद ने टूटी हुई सिलिंग की सीटें हटाकर नई लगवा दी हैं, लेकिन भवन के टूटे शीशे व फीकी पड़ी दीवारें अपनी दुर्दशा बयां कर रही हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट टू ट्रांसफार्म संस्था सितंबर माह तक अपना कार्य पूरा कर लेगी। उसके बाद इसे नगर परिषद को हैंडओवर किया जाएगा, ताकि इसकी देखरेख व मेनटेनेंस का कार्य समय-समय पर किया जा सके। वहीं नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर ने हाल ही में एक्ट टू ट्रांसफार्म संस्था के साथ एमओयू साइन किया है। संस्था शहर के पार्कों, गांधी चौक व टाउन हाल के सौंदर्यीकरण को लेकर काम करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App