करनेहड़ा में नहीं खुलेगा ठेका

उपायुक्त हमीरपुर से मिला प्रतिनिधिमंडल; कहा, गांव से बाहर कहीं भी खोल दो ठेका

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के तहत आने वाले करनेहड़ा गांव का एक प्रतिनिधिमंडल गांव में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक से मिला। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि गांव के बीच में शराब का ठेका खोल दिया गया है। इससे आने जाने वाली महिलाओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बाहर कहीं भी शराब का ठेका खोल दिया जाए उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन गांव में कहीं भी शराब का ठेका खोलने नहीं दिया जाएगा। पंचायत प्रधान ने बताया कि करनेहड़ा पंचायत के लोग डीसी से गांव में खोले गए शराब ठेके के विरोध में मिले हैं। उन्होंने कहा कि गांव के बीच में शराब का ठेका खोल दिया गया है जहां पर साथ ही स्कूल और मंदिर लगते हैं। इससे उस रास्ते पर बच्चों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है।

शराब का ठेका खुलने से यहां का माहौल खराब होगा। जिसे देखते हुए वहां से शराब का ठेका हटाने की मांग की गई है। उपायुक्त हमीरपुर ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण अपने स्तर पर समस्या का समाधान करने के लिए मजबूर होंगे। प्रतिनिधिमंडल में आई महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका गांव में के बीच में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ठेका स्कूल के गेट के साथ ही खोला गया है। जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। सरकार की दिशा -निर्देश अनुसार मंदिर और स्कूल के आसपास शराब का ठेका नहीं खोला जाता है लेकिन यह ठेका कैसे खोल दिया गया। इस पर भी महिलाओं ने सवाल उठाए हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेकों को हटाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।