बेटियों ने फिर बढ़ाई देवभूमि की शान, स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में 67 स्थानों पर किया कब्जा

By: Jun 30th, 2022 12:06 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में 67 स्थानों पर किया कब्जा

सिविल सर्विसेज में जाएंगी सिया

सिया (691)

ऊना। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में श्रीएमएम लाल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जलग्रां टब्बा की छात्रा सिया ठाकुर ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सिया ठाकुर पुत्री सुनील ठाकुर ने 700 में से 691 अंक (98.71 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। सिया का सपना सिविल सर्विसेज में जाना है। इसके पिता बिजनेसमैन व माता गृहिणी हैं। स्कूल की चेयरपर्सन उमा शुक्ला, प्रधानाचार्य ज्योति रायजादा, उपप्रधानाचार्य सीमा ने सिया को बधाई दी।

डाक्टर बन करनी है समाजसेवा

अंशुल (69१)

नवाही। सरकाघाट की गोपालपुर पंचायत के मौहीं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की अंशुल ठाकुर ने प्रदेश भर में 98.71 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशुल ठाकुर के पिता महेंद्र सिंह ठाकुर जो सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थी। अंशुल ने बताया कि उसका सपना मेडिकल की पढ़ाई कर डाक्टर बनने का है।

डाक्टर बनना लक्ष्य

अनुष्का (690)

धनेटा। गीताजंलि पब्लिक स्कूल धनेटा की अनुष्का राणा पुत्री किरण कुमार ने दसवीं बोर्ड मेरिट में 690 (98.5) अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का राणा बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना घर पर आठ घंटे पढ़ाई करती थी। अनुष्का ने अपनी मेहनत का श्रेय स्कूल स्टाफ व परिजनों को दिया है।

आर्मी में जाने की चाहत

सौरभ (688)

बड़सर। नीलम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहडू (बिझड़ी) के छात्र सौरभ शर्मा पुत्र हंसराज ने दसवीं बोर्ड मेरिट में 688 (98.29) अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त किया है। सौरभ शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में तैनात है, जबकि माता गृहणी हैं। सौरव का कहना है कि वह आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर जाना चाहता है।

एमबीबीएस करेंगी आस्था

आस्था (688)

नाहन। कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के दसवीं कक्षा की छात्रा आस्था चौहान ने 700 में से 688 अंक लेकर प्रदेश भर में छठा स्थान प्राप्त किया है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों तथा कैरियर अकादमी स्कूल के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया है। आस्था भविष्य में एमबीबीएस में प्रवेश पानी चाहती हैं।

रोजाना नौ घंटे पढ़ाई

दीक्षिता (689)

बड़सर। नीलम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहडू (बिझड़ी)की छात्रा दीक्षिता पुत्री सुनील कुमार ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 689 (98.43) अंक लेकर मेरिट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। दीक्षिता के पिता स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता टीजीटी आट्र्स हैं। दीक्षिता का कहना है कि वह बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती हैं। दीक्षिता ने बताया कि वह हर रोज घर पर नौ घंटे पढ़ाई करती थीं।

इंजीनियर बनेंगी कोमल

कोमल (688)

ऊना। हरोली क्षेत्र के तहत सेंट मीरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजावर की छात्रा कोमल पुत्री शिव सैनी ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश भर में छठां स्थान हासिल किया है। कोमल ने 700 में से 688 अंक (98.29 प्रतिशत) अर्जित किए हैं। कोमल का सपना इंजीयिरिंग करना है। कोमल के पिता पंजावर में हलवाई की दुकान करते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।

टीचर बनना चाहती हैं प्रियानी

प्रियानी (688)

अंब। गुरुकुल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पक्का परोह की प्रियानी ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 98.29 प्रतिशत अंक हासिल कर छठा स्थान प्राप्त किया है। प्रियानी ने 700 में से 688 अंक प्राप्त किए हैं। प्रियानी का सपना अध्यापक बनना है। प्रियानी के माता-पिता भी अध्यापक हैं। स्कूल प्रिंसीपल शिवानी गुलेरिया ने प्रियानी व उसके अभिभावकों को बधाई दी है।

अंकिता का सपना पूरा

अंकिता (688)

शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहुंवा की अंकिता पुत्री चमन सिंह निवासी द्रम्मणनाला सिहुंता ने मैरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। रिजल्ट आते ही महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका शालिनी राणा ने बताया कि यह स्कूल का पहला बोर्ड रिजल्ट है। उन्होंने अंकिता व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। अंकिता का कहना है कि मैरिट सूची में स्थान पाकर उसका सपना पूरा हो गया।

चिकित्सक बनने की ख्वाहिश

संपदा (688)

हमीरपुर। ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर की छात्रा संपदा कुमारी पुत्री संजीव कुमार ने दसवीं की बोर्ड मेरिट में 688 (98.29) अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया है। संपदा ने बताया कि वह रोजाना छह से सात घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों के मार्गदर्शन को दिया। संपदा बड़ी होकर चिकित्सक बनना चाहती हैं। संपदा का मानना है कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मेहनत करकेे आदमी किसी भी मुकाम को अपने नाम कर सकता है।

गायनी विशेषज्ञ बनेंगी ईशानी

ईशानी (688)

बिलासपुर। देव आर्दश विद्या सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बैरी रजादियां की ईशानी शर्मा ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त किया। ईशानी शर्मा ने 700 में 688 अंक प्राप्त किए हंै। ईशानी शर्मा ने भविष्य में गायनी विशेषज्ञ बनकर समाजसेवा करना चाहती हैं। ईशानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शिक्षकों व माता-पिता द्वारा करवाई गई कड़ी मेहनत को दिया है। ईशानी के पिता दिनेश कुमार पेशे से अध्यापक हैं। वह अपने माता-पिता के हर सपने को सच करना चाहती हैं।

अभिभावकों को कामयाबी का श्रेय

अंजली (687)

कुल्लू। दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सेऊबाग की छात्रा अंजली राणा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट लिस्ट में 7वां स्थाल हासिल कर स्कूल, जिला और अध्यापक-अभिभावकों का नाम रोशन किया है। छात्रा ने 700 में से 687 (98.14) प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्रा ने प्रदेश में सातवां और जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्रा सेऊगी की रहने वाली हैं। पिता प्रवीण कुमार बागबान हैं, जबकि माता बिमला देवी गृहिणी हैं। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता-पिता को दिया है। एवरग्रीन के एमडी रमेश ठाकुर व अध्यापकों ने छात्राओं को बधाई दी है।

डाक्टर बनना सिमरन का लक्ष्य

सिमरन (६८७)

बड़सर। नीलम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहडू (बिझड़ी) की छात्रा सिमरन चौहान ने पुत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने दसवीं बोर्ड मेरिट में 687 (98.14) अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है। सिमरन के पिता भारतीय सेना में तैनात हैं और माता गृहिणी हैं। सिमरन का कहना है कि वे बड़ी होकर डाक्टर बनना चाहती है।

आईपीएस अफसर बनेंगी आयुषी

आयुषी (687)

हमीरपुर। दि मेग्नेट स्कूल हमीरपुर की आयुषी ठाकुर पुत्री अविनाश ठाकुर ने दसवीं बोर्ड मेरिट में 687 (98.14) अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन तथा उनके अभिभावक खासे खुश हैं। आयुषी ठाकुर ने बताया कि वह रोजाना स्कूल में पढ़ाई के साथ ही घंटों घर पर भी पढ़ाई करती थीं। आयुषी ठाकुर ने बताया कि वह आईपीएस ऑफिसर बननी चाहती हैं।

सर्जन बनेंगी प्रियल गुलेरिया

प्रियल (687)

बिलासपुर। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल की प्रियल गुलेरिया ने 98.14 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में 7वां स्थान हासिल किया है। बेटी की इस उपलब्धि पर घर व स्कूल में खुशी है। प्रियल बड़ी होकर सर्जन बनना चाहती हैं। जिला मंडी के सरकाघाट के गोपालपुर की रहने वाली प्रियल के पिता डा. प्रमोद गुलेरिया क्लिनिकचलाते हैं तथा माता ज्योति गुलेरिया कलरी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा व शिक्षकों को दिया है। प्रियल का एक छोटा भाई है।

इंजीनियर बनना धु्रव का लक्ष्य

धु्रव (६८७)

अंब। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गुरुकुल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पक्का परोह के धु्रव ने 98.14 प्रतिशत अंक अर्जित कर 7वां स्थान हासिल किया है। ध्रुव 687 अंक अर्जित कर उक्त कामयाबी हासिल की है। धु्रव के पिता बैंक प्रबंधक हैं और माता अध्यापक हैं। ध्रुव बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है। स्कूल प्रिंसीपल शिवानी गुलेरिया ने धु्रव व उसके अभिभावकों को बधाई दी है।

सोशल वर्कर बनना शशि का सपना

शशि (६८७)

10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल की शशि प्रभा ने 98.14 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में 7वां स्थान झटका। बेटी की इस उपलब्धि पर घर व स्कूल में खुशी है। शशि बड़ी होकर सोशल वर्कर बनना चाहती हैं। शशि प्रभा के पिता बलराज शर्मा सरकाघाट में ईडी इंडस्ट्रीयल डिपार्टमेंट में हैं, जबकि माता अंजना कुमारी शर्मा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। शशि ने अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। शशि ने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे का आह्वान किया है।

वैज्ञानिक बनने पर फोकस

अदरिजा (687)

चुवाड़ी। प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम की मैरिट सूची में सातवां स्थान हासिल करने वाली हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी की छात्रा अदरिजा गौतम भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहती हैं। अदरिजा गौतम ने दसवीं की परीक्षा में 700 में 687 यानी 98.14 प्रतिशत अंक हासिल किए। अदरिजा गौतम के पिता छात्रा के पिता सुधीर दत्त गौतम बैंक मैनेजर हैं, जबकि माता समृद्धि गौतम गणित की प्रवक्ता हैं। अदरिजा का कहना है कि सफलता पाने का कोई शाट कर्ट नहीं है।

डाक्टर बनने की चाहत

कृति (687)

हमीरपुर। ओडिशा पब्लिक स्कूल कलोह की छात्रा कृति लगवाल पुत्री राकेश लगवाल ने दसवीं बोर्ड मेरिट में 687 (98.14)अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया है। कृति लगवाल ने अपनी मेहनत का श्रेय स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को दिया है। कृति लगवाल के पिता राकेश लगवाल प्राइवेट जॉब करते हैं, जबकि माता सतूनी देवी गृहिणी हैं। कृति बड़े होकर डाक्टर बनना चाहती हैं।

दसवीं कक्षा की टॉपर लिस्ट
7. धु्रव शर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल ऊना 687
7. कीर्ति लगवाल उदिशा पब्लिक स्कल हमीरपुर 687
7. सूजल भारद्वाज एसएनएस एसवीएम फतेहपुर कांगड़ा 687
7. अदरिजा गौतम हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी चंबा 687
7. रिधिमा शर्मा शिवा पब्लिक स्कूल हमीरपुर 687
7. भाविका चौहान गुरुकुल पब्लिक स्कूल अंब ऊना 687
7. शशि प्रभा मिनर्वा सीसे पब्लिक स्कूल घुमारवीं 687
7. आयुषी ठाकुर दि मेगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर 687
7. सिमरन चौहान नीलम पब्लिक स्कूल बिझड़ी हमीरपुर 687
7. प्रियाल गुलेरिया मिनर्वा सीसे पब्लिक स्कूल घुमारवीं 687
7. अंजली एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सयोबाग, कुल्लू 687
8.मानसी ठाकुर राजकीय सीसेएस दसलेहड़ा, बिलासपुर 686
8.परीशा चौहान, मिनर्वा सीसे पब्लिक स्कूल घुमारवीं 686
8. प्रशांत शर्मा बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह 686
8. प्रियांजल नवज्योति पब्लिक स्कूल मकरेरी, मंडी 686
8. मन्नत शर्मा मिनर्वा सीसे पब्लिक स्कूल घुमारवीं 686
8. माधवी आर्यन पब्लिक स्कूल झीरीवाला, सोलन 686
8. इशिता शर्मा आर्यन पब्लिक स्कूल झीरीवाला, सोलन 686
8. कल्पना राजकीय सीसे स्कूल जोड़ेअंब, हमीरपुर 686
8. शावी गुरुकुल पब्लिक सीसे स्कूल अंब, ऊना 686
8. सानिया ठाकुर सेंट डीआर पब्लिक सीसे गगरेट, ऊना 686
8. स्नेहा, डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल, ठियोग 686
8. अवनी कौशिक डीएवी पब्लिक स्कूल सराहन, सिरमौर 686
9. आकृति सिंह एसेंट पब्लिक सीसे स्कूल जोगिंद्रनगर 685
9. शगुन राजकीय सीसे स्कूल जोड़े अंब हमीरपुर 685
9. कृति वर्मा इंस्टीच्यूट आफ एजुकेशन देवधार टीहरा 685
9. उमंग ज्योति पब्लिक सीसे स्कूल बरठीं, बिलासपुर 685
9.मेनका कुमारी राजकीय सीसे स्कूल बस्सी, मंडी 685
9. इरा रिहान स्पेक्ट्रम पब्लिक सीसे स्कूल घुग्गर, कांगड़ा 685
9. एप्सिता शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी हमीरपुर 685
9. मनीषा नीलम पब्लिक सीसे स्कूल बिझड़ी हमीरपुर 685
9. ईशिता गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर 685
9 मीनाक्षी राजकीय सीसे स्कूल चंडी सोलन 685
9. छाया चौहान स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू 685
9. हुसन लाल शैलबाला वमापा बलद्वाड़ा, मंडी 685
9. नेहा लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल ज्वाली, कांगड़ा 685
9.विदिता किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल, नेरचौक 685
9.सिमरन माउंट एवरेस्ट वमापा कुठारकलां, ऊना 685
9.सरिशा गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा, हमीरपुर 684
10.श्रुति शर्मा न्यू ब्राइट सन मॉडल स्कूल बड़सर, हमीरपुर 684
10.शायरी एलएम वमापा परोल, हमीरपुर 684
10.राधिका बुंबलू हार पब्लिक स्कूल बुंबलू, हमीरपुर 684
10. कार्तिक राजकीय सीसे स्कूल जेजवीं, बिलासपुर 684
10. हर्षिता एसवी मंदिर कन्या स्कूल निहाल, बिलासपुर 684
10. प्रगति राजकीय सीसे स्कूल मंडियाघाट, सिरमौर 684
10. वासुश्रवा पंडित सेंट पब्लिक सीसे जोगिद्रंनगर, मंडी 684
10. कोमल बिनवा पब्लिक सीसे स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा 684
10. रितिका बुंबलू हार पब्लिक स्कूल बुंबलू, हमीरपुर 684
10. परियाल शर्मा गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर 684
10. खुशबू स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू 684
10. खुशी शर्मा एलएम सीसे स्कूल परोल, हमीरपुर 684
10. कृष शर्मा एंगलो संस्कृत मॉडल सीसे स्कूल मंडी 684
10. इरा हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर 684
10. रिवा राजकीय सीसे स्कूल खैरा कांगड़ा 684
10. शिप्रा ब्लू स्टार सीसे पब्लिक स्कूल, हमीरपुर 684
10. अपूर्वा दि मेगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर 684
10. परीशती सिराज वैली मॉडल स्कूल बालीचौकी 684
10. साहिल शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू कांगड़ा 684
10. कृतिका भारत-भारतीय सीसे स्कूल ढालपुर 684
10. अंकित एसवीएम हाई स्कूल परागपुर, कांगड़ा 684
10. आयुष दि मेगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर 684
10. स्नेहा, डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल ठियोग 684
10. तरनप्रीत भारतीय पब्लिक सीसे स्कूल जोगिंद्रनगर 684

टॉप-10 में कहां से कितने विद्यार्थी

हमीरपुर 23 विद्यार्थी 20 छात्राएं, तीन छात्र
मंडी 13 विद्यार्थी 11 छात्राएं, दो छात्र
बिलासपुर 12 विद्यार्थी दस छात्राए, दो छात्र
कांगड़ा आठ विद्यार्थी छह छात्राएं, दो छात्र
ऊना आठ विद्यार्थी सात छात्राए, एक छात्र
कुल्लू चार विद्यार्थी चार छात्राएं
सिरमौर तीन विद्यार्थी तीन छात्राएं
सोलन तीन विद्यार्थी तीन छात्राएं
शिमला दो विद्यार्थी दो छात्राएं
चंबा एक विद्यार्थी एक छात्रा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App