पावघाटी में जानलेवा स्पॉट ने किया तंग

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

विकास समिति टुटू ने उठाई प्रशासन से जल्द दुरुस्त करने की मांग

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला एयरपोर्ट के साथ सटी पावघाटी के समीप बसोल लिंक क्रॉसिंग के जानलेवा व तंग स्पॉट को जल्द दुरूस्त करने और विभाग द्वारा इसकी सुध लेने की विकास समिति टुटू ने पूरजोर मांग उठाई है। विकास समिति का कहना है कि इस ब्लैक स्पॉट को लेकर विभाग गंभीर नहीं है, जिस पर इसका मामला लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। विकास समिति टुटू के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र गुप्ता ने इस स्थल पर विभाग की नजरें इनायत लाने की गुहार लगाई हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव व उच्चाधिकारियों को फोटो भेजकर इस स्पॉट के बारे में अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि सालों पहले भी इस स्पॉट को ठीक करने के लिए जतोग सब डिवीजन व धामी सब डिवीजन के अधिकारियों को कहा गया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली और आज यह स्पॉट जानलेवा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि टुटू से पावघाटी शिमला सर्किल की सीमा तक अनेकों ऐसे खरतनाक जानलेवा स्थल है, जिन्हे तुरंत दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में तो सायरी से कुनिहार तक सडक़ की चौड़ाई तो दो वाहनों के क्रॉस करने लायक बन गई है, लेकिन शिमला जिला आरंभ होते ही सडक़ बहुत तंग है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे भाग में डंगे तथा रैलिंग लगाकर सडक़ को सुरक्षित किया जा सकता है, लेकिन विभाग में कई फील्ड अधिकारी शिमला के आसपास के दफ्तरों में ही पोस्टिंग करवा कर सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए आते हैं और चले जाते है, लेकिन जनहित कार्यों में गंभीरता नहीं दिखाते है। उन्होंने कहा कि इस शिमला-एयरपोर्ट-नालागढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक है, जिसे लेकर इस सडक़ को चौड़ा करने की सख्त आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App