नन्हे छात्रों को आधुनिक शिक्षा का बांटे ज्ञान

बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सजी प्रदर्शनी में बोलीं डीएसपी गीतांजलि ठाकुर
कार्यालय संवाददाता — करसोग
वर्तमान दौर विज्ञान का है, जिसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा का ज्ञान बांटते हुए देश के विकास में नई तकनीक ईजाद करने के लिए भी सहयोग करना होगा। यह बात डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर द्वारा शनिवार को स्थानीय बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों को लेकर आयोजित की गई प्रदर्शनी में कही। इस मौके पर बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता तथा एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन मुरारी गुप्ता तथा अभिभावक भी मौजूद रहे। शनिवार को बीएल सेंट्रल स्कूल में आयोजित की गई प्रदर्शनी के दौरान नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा जहां एक से बढक़र एक तकनीकी तौर पर तैयार किए गए प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।

वहीं, आगामी उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भी एक से बढक़र एक मॉडल तैयार करते हुए आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारियां रखें। प्रदर्शनी को डीएसपी द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया तथा नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए भी उनका प्रसारण किया उनका मनोबल बढ़ाया। बीएल सेंट्रल स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता तथा एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन मुरारी गुप्ता ने बताया के इस प्रदर्शनी में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न विभिन्न विषयों के ऊपर अपने प्रोजेक्ट तैयार कर सभी को दिखाएं प्रोजेक्ट के मुख्य विषय आजकल सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूमि संरक्षण और नशा मुक्ति के विषय भी शामिल थे। बच्चों द्वारा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और ामान्य विज्ञान आदि विषयों के ऊपर अपने प्रोजेक्ट तैयार किए हुए थे, जिसे सभी द्वारा सराहा गया। नर्सरी और केजी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी हिमाचल और भारत के विभिन्न हिस्सों के बारे में भी ज्ञान साझा किया गया।