एसवीएम में जिला स्तरीय खेलों का आगाज

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला शहर के विकासनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (एसवीएम) में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शहरी विकास नगर नियोजन आवास विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से समावेशी शिक्षा प्रणाली को बल देने की बात कही तथा बताया कि इस प्रणाली से युवा पीढ़ी का व्यक्तित्व विकास संभव होगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान केंद्रित करें और खेलों में रूचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करें ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपना नाम दर्ज करवा सके।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश को अपना पुराना वैभव प्राप्त हुआ है तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत ने कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा सुरेश भारद्वाज ने अपनी ऐच्छिक निधि से विद्यालय को 51000 प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App